कोलारस - कोलारस जनपद पंचायत में पदस्थ ऑफिसर सिंह गुर्जर सीईओ का स्थानांतरण राज्य शासन द्वारा कोलारस से उज्जैन किया गया तथा कोलारस में नये सीईओ के रूप में किसी के आदेश न होने के चलते बुधवार को कोलारस सीईओ का प्रभार नये सीईओ के आदेश होने तक करैरा जनपद पंचायत में पदस्थ ब्रहमेन्द्र गुप्ता सीईओ को कोलारस सीईओ का प्रभार देने के आदेश जिला पंचायत के अनुमोदन पर हुये जिसके पालन में गुरूवार को ब्रहमेन्द्र गुप्ता नये सीईओ के आदेश होने तक कोलारस जनपद पंचायत में सीईओ का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे।
Tags
Kolaras