अवैध खनन को लेकर रेत माफियाओं के बीच हुए विवाद में चली गोलियां, छर्रे लगने से दो किसान घायल



गुना जिले की पार्वती नदी पर जारी अवैध उत्खनन के दौरान गोलीबारी की सनसनीखेज वारदात सामने आई है नदी से रेत निकालने वाले दो पक्षों के बीच जारी विवाद के दौरान इलाके के दो किसान युवा बेवजह चपेट में आ गए गोलीबारी के दौरान युवकों को गोली के छर्रे लगे हैं, जिन्हें इलाज के लिए गुना जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक गुरुवार सुबह करीब 7.30 बजे चांचौड़ा थाना क्षेत्र के किशनगढ़ गांव में 8 से 9 लोगों द्वारा गोलीबारी की गई है घटना में घाटाखेड़ी निवासी युवा कृषक अरुण मीना और कुलदीप मीना घायल हुए हैं। दोनों को 12 बोर बंदूक के छर्रे लगे हैं, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है युवकों का दावा है कि उन्होंने खेत में सिंचाई के लिए पार्वती नदी में मोटर डाल रखी है, जिस पर हाथ-मुंह धो रहे थे इसी दौरान आधा दर्जन से ज्यादा लोग उनके पास आए और वहां से हटने की चेतावनी देने लगे। दोनों युवक कुछ समझ पाते, इससे पहले ही कुछ लोगों ने बंदूक से फायर कर दिया और गोली के छर्रे अरुण व कुलदीप के शरीर में लगने से वे घायल हो गए हैं इस मामले की जानकारी मिलने पर चांचौड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है अरुण मीना का दावा है कि फायर करने वाले दो युवकों को वे पहचानते हैं आरोपी कानाखेड़ी गांव के निवासी हैं, उनके साथ कई और लोग भी मौके पर मौजूद थे। 
इस घटना से जुड़ी जानकारी सामने आई है कि पूरा मामला पार्वती नदी में अवैध उत्खनन से जुड़ा है दरअसल गोलीबारी करने वाला पक्ष दूसरे पक्ष को गुणवत्ता वाली रेत उत्खनन करने से रोकना चाहता था इसी को लेकर दोनों पक्षों में विवाद चल रहा था घटना के दौरान पार्वती नदी में अवैध उत्खनन किया जा रहा था, जिन्हें रोकने के लिए आरोपी मौके पर पहुंचे थे और अचानक ही गोली चला दी।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म