कोलारस - कोलारस क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले ग्राम पंचायत लुकवासा सरपंच एवं भाजपा भाजपा जिला मंत्री हरिओम रघुवंशी ने मध्य प्रदेश कृषि मंत्री ऐदल सिंह कंसाना का लुकवाहा में किया स्वागत तथा ग्राम लुकवासा के विकास कार्यों को लेकर की चर्चा।
जानकारी देते हुए बताया गया है कि मध्य प्रदेश कृषि मंत्री ऐदल सिंह कंसाना के लुकवासा में आगमन पर लुकवासा सरपंच एवं भाजपा जिला मंत्री हरिओम रघुवंशी ने सौजन्य भेंट कर लुकवासा के विकास कार्यों को लेकर विस्तृत चर्चा की।
भाजपा नेता ने बताया कि शुक्रवार को लुकवासा में होटल अपना देसी ठाठ पर ऐदल सिंह कंषाना (कृषि मंत्री मप्र शासन) से सौजन्य भेंट की व लुकवासा मंडी के विकास को लेकर विस्तृत चर्चा भी हुई जिसमें लुकवासा मंडी को पूर्ण मंडी का दर्जा प्राप्त हो, व्यापारियों के लिए 25×40 के गोदाम, तोल कांटा व मंडी प्रांगण के लिए अतिरिक्त भूमि आवंटित कराए जाने व मौजूदा प्रांगण में सीसी करवाने का अनुरोध कृषि मंत्री जी को आवेदन देकर किया अवगत कराया मंत्री ने भरोसा दिलाया कि जल्दी ही लुकवासा मंडी में निम्न कार्यों को करने की दिशा में महत्वपूर्ण निर्णय लिया जाएगा जिससे हमारे किसान साथियों व व्यापारियो को किसी भी प्रकार की असुविधा न होने पाए।
Tags
Kolaras