लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने तैयारियां शुरू कर दी है। मंगलवार को मध्यप्रदेश के प्रदेश कार्यालय में लोकसभा के उम्मीदवारों को लेकर दिनभर मंथन का दौर चला। प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों पर तीन से चार नामों का पैनल बनाया गया है। इन्हीं पैनल की सूची लेकर बुधवार को प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा समेत दिग्गज नेता राजधानी दिल्ली पहुंचे।
बुधवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश और क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल, संगठन महामंत्री हितानंद के साथ प्रदेश भाजपा के नेताओं की बैठक हुई। भाजपा मुख्यालय में हुई ये बैठक करीब ढाई घंटे तक चली। इसमें पैनल को शार्ट लिस्ट किया गया। इसके बाद दिल्ली में गुरुवार को होने वाली केंद्रीय चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक में इस पैनल को रखा जाएगा। माना जा रहा है कि केंद्रीय चुनाव समिति से नामों से मंजूरी मिलते ही कभी भी नामों का एलान हो जाएगा।
चर्चा है कि कई सांसदों के टिकट काटकर भाजपा नए चेहरों को मौका देगी रायशुमारी में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा और इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव के नाम सामने आए हैं इसके अलावा पार्टी भोपाल, इंदौर, टीकमगढ़, खंडवा, रीवा, मंदसौर, रतलाम, बालाघाट, सागर, विदिशा, धार, राजगढ़, सतना और मंडला में नए चेहरे दिख सकते हैं।