शीलकुमार यादव बदरवास - कोलारस अनुविभाग क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली बदरवास नगर परिषद में शनिवार 10 फरवरी को नगर परिषद बदरवास में श्रीमान जिला कार्यक्रम अधिकारी महोदय देवेंद्र कुमार सुंदरियाल के नेतृत्व में परियोजना अधिकारी महेंद्रकुमार अम्भ के निर्देशन मे मुख्य अतिथी उपाध्यक्ष भूपेंद्र यादव एवं महिला बाल विकास सभा पति सोनु जाट के द्वारा लाडली बहना राशि अहतरं कार्यक्रम किया गया कार्यक्रम में मंच का संचालन सेक्टर पर्यवेक्षक श्रीमति अंगूरी देवी उपाध्याय के द्वारा किया गया एवं नगर की सभी कार्यकर्ता और लाडली बहनो ने भाग लिया कार्यक्रम के दौरान महिलाबल विकास की पर्यवेक्षक श्रीमति अनिता सिंह, श्रीमति रजनी तोमर, श्रीमती श्वेता श्रीवास्तव, बाबू सुनहरी ओर भागिरत, ब्लॉक समंवयक प्रफुल्ल स्वर्णकार उपस्थित रहे एवं प्रेस क्लब अध्यक्ष घनश्याम श्रीवास्तव का बिशेष सहियोग किया साथ ही नगर पर्षद के पार्षदगण, आजाद चौधरी, मोनू चतुवर्दी आदि उक्त कार्यकम में उपस्थित रहे कार्यक्रम के अन्त में उपस्थित महिलाओ को महिला बाल बिकास बदरवास की ओर से उपस्थित लाड़ली बहिनामे को शुल्पाहार बितरत किया गया।