बीटी पब्लिक स्कूल बदरवास में संगीत क्लास का आयोजन शिक्षकों से लेकर छात्र हुये शामिल - Badarwas




बदरवास - कोलारस अनुविभाग के अंतर्गत आने वाले बदरवास के बीटी पब्लिक स्कूल में भारतीय संगीत एवं संस्कृति का प्रचार प्रसार करने वाली संस्था स्पीक मैके एवं प्राइवेट स्कूल्स एसोसिएशन बदरवास द्वारा शहनाई तबला संगीत समारोह का आयोजन बीटी पब्लिक स्कूल परिसर में किया गया जिसमें नगर के प्राइवेट स्कूल्स के विद्यार्थी एवं संचालक शिक्षक उपस्थित रहे।

देश के सुप्रसिद्ध शहनाई वादक कलाकार संजीव शंकर एवं अश्विनी शंकर बंधुओं ने राग बसंत पंचम की शानदार प्रस्तुति के समा बांध दिया जिसमें तबले पर संगत अभिषेक मिश्रा ने दी। दूसरी मंत्र मुग्ध करने वाली प्रस्तुति रघुपति राघव राजा राम भजन पर दी।


कार्यक्रम का शुभारंभ प्राइवेट स्कूल्स एसोसिएशन के ब्लॉक अध्यक्ष धर्मेंद्र चतुर्वेदी, संजय झा, विशाल रजत, पंकज चतुर्वेदी, सनित झा, अंकित भार्गव एवं घनश्याम शर्मा आदि स्कूल संचालकों ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया।

इस कार्यक्रम में मॉडर्न ब्राइट कैरियर स्कूल, कैरियर कॉन्वेंट स्कूल, संस्कार ग्लोबल स्कूल, लक्ष्य पब्लिक स्कूल एवं बीटी पब्लिक स्कूल आदि स्कूलों के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने संगीत समारोह का आनंद लिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म