विशोक व्यास बदरवास - कोलारस अनुविभाग क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बदरवास वन परिक्षेत्र की बीट मुढ़ेरी के कक्ष क्र. आरएफ - 156 में वन भूमि पर बाहरी लोगों द्वारा अतिक्रमण का प्रयास किया गया था जिसको लेकर वन भूमि पर रविवार को दिनांक 11/02/2024 को वन मण्डल अधिकारी सुधांशु यादव के मार्ग निर्देशन में उप वन मण्डाधिकारी करैरा मनोज सिंह द्वारा एवं अन्य वन दल द्वारा उपरथित होकर मौके पर जेसीबी - की सहायता से अतिक्रमण रोधी खाई खुदवाकर तथा मौके से बागड़ हटाकर का भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया साथ ही इस मौके पर अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।
Tags
Badarwas