21 फरवरी को सांसद खेल स्पर्धा के तहत होने वाली मिनी मैराथन दौड़ को लेकर सांसद ने दी जानकारी
अशोकनगर - मैराथन दौड़ में भाग लेकर हम सभी विकसित भारत के संकल्प में सहभागी बने,यह बात क्षेत्रीय सांसद डॉक्टर कृष्ण पाल सिंह यादव ने सोमवार को स्थानीय राजश्री होटल में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही। इस दौरान भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष जय कुमार सिंघई, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष श्रीमती ज्ञानेश्वरी सक्सेना, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी डॉक्टर हरवीर सिंह रघुवंशी, पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिलाध्यक्ष दयाशंकर कुशवाहा भी मौजूद थे उन्होंने कहा कि जो सपना हमारे यशश्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देखा है, जो संकल्प लिया है, विकसित भारत का, उसी के तहत यह मैराथन दौड़ हम इसलिए करना चाहते हैं कि उसमें हमारे सभी युवा साथी आएं, और जो हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी का संकल्प है, विकसित भारत का उसमें सहभागी बने, और वैसे सांसद खेल स्पर्धा के अंतर्गत यह मैराथन सभी जगह होती रही है हम लोगों ने पिछले साल भी कुछ खेल गतिविधियां तीनों जिलों अशोकनगर, गुना, शिवपुरी में कराईं थीं, आगे भी खेल गतिविधियां तो चलती रहेंगी, लेकिन मैराथन उस समय नहीं करा पाए थे, तो युवा साथियों की तरफ से एक ऐसा सुझाव आया था, कि मैराथन दौड़ का आयोजन किया जाए उस मैराथन दौड़ का आयोजन 21 फरवरी 2024 बुधवार को सुबह 7 बजे सुभाष गंज से प्रारंभ होगा,जिसका वहीं जाकर समापन होगा। इस मैराथन दौड़ में पुरुष एवं महिला वर्ग के लिए प्रथम द्वितीय तृतीय पुरस्कार के अलावा स्पर्धा में पहले जो 20 महिला पुरुष प्रतिभागी रहेंगे उनके लिए स्मार्ट वाचेज भी रखी गईं हैं इस तरह की एक मैराथन दौड़ का आयोजन किया जा रहा है मेरा आप सभी लोगों से आग्रह है कि आप भी उसमें सहभागी बने, क्योंकि यह विकसित राष्ट्र के लिए दौड़ है, और उसमें आपका भी सहयोग रहे युवा साथियों के साथ-साथ बाकी लोगों का भी, हम देखते हैं कि सुबह-सुबह पूरे शहर में काफी लोग घूमने जाते हैं, दौड़ने जाते हैं, उसमें हमारे युवा साथी भी रहते हैं कुछ महिलाएं भी रहती हैं, बुजुर्ग भी रहते हैं रूटीन में जाते हैं तो यदि एक साथ हम सब लोग विकसित भारत के लिए अगर हम दौड़ेंगे तो उसका निश्चित ही संदेश भी अच्छा जाएगा और आने वाले भविष्य में हम सभी चाहते हैं कि हमारा राष्ट्र परम वैभव पर पहुंचे।