हरीश भार्गव, विवेक व्यास, रोहित वैष्णव कोलारस - कोलारस में शनिवार को अवैध फड़ों पर प्रशासन की कार्यवाही देखने को मिली काफी समय से अवैध उत्खनन को लेकर और बिल्डिंग मैटेरियल के नियम विरुद्ध बिक्री पर प्रतिबंध के लिए आधिकारिक अमले की बड़ी कार्यवाही देखने को मिली।
कोलारस तहसीलदार श्यामू श्रीवास्तव के निर्देशन में राजस्व और माइनिंग विभाग टीम ने कोलारस की 7 फड़ों पर कार्यवाही की।
उक्त कार्यवाही नायब तहसीलदार सचिन भार्गव के नेतृत्व में हाइवे स्थित संचालित पहलवान सिंह धाकड़, बृज मोहन जैन, दुर्गेश दांगी, अशोक धाकड़, सुमित जैन, विमल जैन, दीपक भार्गव की फडो पर हुई इस कार्यवाही में सभी बिल्डिंग मैटेरियल सप्लाई करने वालों के कागजों की जांच की स्टॉक और शेष का मिलान किया गया सभी को नियमानुसार व्यवसाय करने की हिदायत दी।
इनका कहना -
शनिवार को कोलारस में अवैध रूप से संचालित गिट्टी, रेत, ईट, भसुआ, पत्थर फडों की जांच की गई जांच में कोलारस के 07 फड संचालकों के पास स्टोक रजिस्टर से लेकर कोई भी वैध दस्तावेज नहीं मिला सभी 07 फड संचालको के विरूद्ध जुर्माने की कार्यवाही की जायेगी - सचिन भार्गव नायब तहसीलदार कोलारस