इन ग्राम पंचायतों में 26 फरवरी को लगेंगे आधार अपडेशन शिविर - Shivpuri



शिवपुरी - प्रधानमंत्री जन मन योजना अंतर्गत विशेष पिछड़ी जनजाति समूह के लिए आधार कैम्प आयोजित किए जा रहे हैं।

यह शिविर 26 फरवरी को ब्लॉक पिछोर के ग्राम अगर्रा, सूजवानी और भौती, ब्लॉक खनियांधाना के ग्राम नंदा, बसहर, कोलारस ब्लॉक के ग्राम अटामानपुर, साखनोर, बदरवास ब्लॉक के ग्राम मथना, लालपुर, ब्लॉक करैरा के ग्राम अमोला, लंगूरी, ब्लॉक नरवर के ग्राम दौरा, खिरिया सुनवई, ब्लॉक पोहरी के ग्राम दुल्हारा, मोहरा, तंगोसा, ब्लॉक शिवपुरी के ग्राम डोंगर, नोहरीकला में आयोजित किए जाएगें। इन शिविरों में प्रतिदिन आधार अपडेशन का कार्य किया जाएगा। 

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म