अमृत स्टेशन योजना के तहत 525 रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास के शिलान्यास का कार्यक्रम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री संपन्न करेंगे
अशोकनगर - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना अमृत स्टेशन योजना के तहत द्वितीय चरण के 525 रेलवे स्टेशनों के भूमि पूजन या शिलान्यास का कार्यक्रम 26 फरवरी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे अशोकनगर में स्थानीय कार्यक्रम को क्षेत्रीय सांसद डॉक्टर के पी यादव संपन्न कराएंगे कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की रूप में सांसद डॉक्टर के पी यादव सम्मिलित होंगे और अमृत स्टेशन योजना का भूमि पूजन करेंगे,रेलवे के अधोसंरचनात्मक विकास के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सांसद डॉक्टर केपी यादव ने सदैव क्षेत्र के रेल विकास के लिए आवाज उठाई है उसी का परिणाम है कि प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना में गुना, शिवपुरी और अशोकनगर के नाम अमृत स्टेशन योजना में आए जिनमें से प्रथम चरण में शिवपुरी तथा गुना के अमृत स्टेशन योजना के शिलान्यास कार्यक्रम होकर वहां कार्य प्रगति पर है तथा अब द्वितीय चरण में अशोकनगर अमृत स्टेशन योजना का कार्य 26 फरवरी को प्रारंभ होगा।
इस योजना के तहत इन रेलवे स्टेशन को विश्व स्तरीय सुविधा प्रदान करने की योजना से विकास कार्य किया जा रहे हैं जिससे इन स्टेशनों पर अत्याधुनिक एवं महानगरों की तर्ज पर यात्रियों को सुविधा प्राप्त होगी।