नवीन कार्यकर्ता परिचय वर्ग रन्नौद में संपन्न, 24 गांव के युवाओं ने लिया भाग - Rannod



रन्नौद - अक्षत वितरण अभियान के बाद शिवपुरी जिले के रन्नौद प्रखंड में जुड़े नवीन कार्यकर्ताओं का परिषद परिचय वर्ग आयोजित किया गया, जिसमे प्रान्त संगठन मंत्री श्री खगेन्द्र भार्गव ने बताएं कि विश्व हिंदू परिषद का मूल्य कार्य धर्म की रक्षा करना, मठ मंदिर संत समाज और गौ रक्षा प्रमुख बताया गया है इसी को लेकर पूरे देश भर में कई अभियान विश्व हिंदू, समय-समय चलाता है प्रान्त सह मंत्री सुनील शर्मा, का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ एवं विभाग मंत्री नरेश कुमार ओझा, जिला मंत्री विनोदपुरी, सहसंयोजक जिला गौ रक्षा प्रमुख, प्रखंड अध्यक्ष मनोज सिंह जाट उपाध्यक्ष सतीश श्रीवास्तव प्रखंड मंत्री हरि सिंह कुशवाह, उपाध्क्ष लोकेश सोनी,सह संयोजक जीतू तिवारी प्रवीण मिश्रा, सतसंग प्रमुख रावघ दुवे उपस्थित रहे, इस वर्ग मैं प्रखंड रन्नौद के 24 ग्राम से 97 नवीन कार्यकर्ता के साथ खंड समिति पूर्ण प्रखंड समिति एवं जिले के  कार्यकर्ता उपस्थित रहे उपस्थित रहे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म