कोलारस - कोलारस में नव नियुक्त ब्लॉक शिक्षाधिकारी के पद पर राहुल भार्गव का बी.ई.ओ कार्यालय कोलारस पर शिक्षक साथियों द्वारा माला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर स्वागत सम्मान किया गया जिसमें विक्रम व्यास, आत्येक जैमिनी, भगवत शरण पाण्डेय, रामजी भार्गव, चन्द्रशेखर शर्मा, दुर्गेश शर्मा, कुलदीप भार्गव, गोपालशरण शर्मा, गौतमदास वैश्य, दीपक भार्गव, संजीव पाराशर, सत्यपाल जाट, राजेश भार्गव, प्रमोद पाराशर, संतोष वैश्य, रघुवीर, विमल शर्मा, पवन अवस्थी, हरिप्रकाश कटारे, प्रमोद चौवे, सुनील गौड़, केशव उपमन्यू, राजीव चौहान सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।
Tags
Kolaras