भेड़ो के बाड़े में घुसा तेंदुए ने करीब 16 भेड़ों को उतारा मौत के घाट - Rannod



जयकुमार झा रन्नौद - शिवपुरी जिले के मायापुर थाना क्षेत्र के गुरुकुदवाया गांव में एक भेड़ों के बाड़े में घुसकर तेंदुए ने भेड़ों पर हमला बोल दिया तेंदुए ने हमला कर लरीब 16 भेड़ों को मौत को के घाट उतार दिया वही आधा दर्जन भेड़ तेंदुए के हमले से घायल हुईं हैं। 


जानकारी के मुताबिक़ गुरुकुदवाया गांव में पशुपालक हाकिम पाल पुत्र बादाम पाल के भेड़ों के बाड़े में 40 से 50 भेड़े थी रात करीब दो बजे तेंदुए ने भेड़ों के बाड़े में घुसकर हमला बोल दिया कुत्तों के भोकने की आवाज सुनकर हाकिम पाल ने बाड़े में जाकर देखा जहां उसकी कई भेड़े मरी पड़ी हुईं थी तो कई भेड़ घायल थी भेड़ पालक हाकिम पाल का कहना है कि उसने टोर्च की रौशनी में बाड़े से तेंदुए को भागते हुए देखा था बता दें सुचना के बाद मौके पर पुलिस सहित वन अमले की टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है।


Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म