ब्राह्मण समाज का निःशुल्क विवाह सम्मेलन 14 अप्रैल को - Shivpuri



पुरुषोत्तम संयोजक महावीर, पवन सहसंयोजक मनोनीत

शिवपुरी - ब्राह्मण समाज का निःशुल्क विवाह सम्मेलन 14 अप्रैल 2024 को चेंबर ऑफ कॉमर्स भवन श्री अचलेश्वर रोड लश्कर ग्वालियर में आयोजित होगा ग्वालियर संभाग का संयोजक पुरुषोत्तम कांत शर्मा, सहसंयोजक महावीर मुदगल एवं पवन अवस्थी को प्रभारी शिवपुरी गुना अशोक नगर श्योपुर का दायित्व सौंपा गया है।

प्रेस को जारी विज्ञप्ति में संयोजक पुरुषोत्तम कांत शर्मा, महावीर मुदगल एवं पवन अवस्थी ने संयुक्त रूप से बताया कि फिजूल खर्ची व दहेज प्रथा पर अंकुश लगाने व सामाजिक समरसता व समाज उत्थान के लिए सामूहिक विवाह सम्मेलन एक महत्वपूर्ण पहल है। 8 फरवरी को भगवान श्री परशुराम जी की पूजा अर्चना व श्री सत्यनारायण भगवान जी की महाआरती समाज बंधुओ द्वारा की जाएगी। तथा 9 फरवरी को सर्वार्थ सिद्धि व बुधादित्य योग मौनी अमावस्या से निःशुल्क ब्राह्मण सामूहिक विवाह सम्मेलन के पंजीयन का कार्य श्री गणेश किया जाएगा।

पंजीयन फॉर्म पुरुषोत्तम कांत शर्मा हाथी खाना महावीर मुदगल माधव विहार कॉलोनी शिवपुरी एवं पवन अवस्थी न्यू शिव कॉलोनी शिवपुरी से प्राप्त कर मय दस्तावेज जमा किए जा सकते हैं।

समिति के संस्थापक अध्यक्ष डॉ जयवीर भारद्वाज,समिति अध्यक्ष प्रकाश नारायण शर्मा, श्याम बाबू शर्मा, नरेश कटारे, रविंद्र नायक, रामनारायण मिश्र, राजेश नायक, रवि आनंद, डॉक्टर मुन्नालाल शर्मा, हेमंत शर्मा, राम पाठक, अवनीश ललित गौढ, मनोज त्रिपाठी, कपिल भार्गव, राजू पंडित, शैलेंद्र दीक्षित, श्रीमती लक्ष्मी शर्मा, श्रीमती बीना भारद्वाज, सुधार दीक्षित, प्रिया शर्मा, श्वेता शर्मा, कांति शर्मा, रेनू शर्मा, सुमन तिवारी, सरोज मिश्रा हरगोविंद शर्मा राजकुमार सरिया कैलाश नारायण भार्गवआदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म