लोकायुक्त ने महिला लिपिक को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते दबोचा, शिक्षिका से मांग रही थी 50 हजार - MP News

 


लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक को शासकीय प्राथमिक शाला पिपलिया पेंदे खां की सहायक शिक्षिका लिओलिना इक्का ने शिकायती आवेदन दिया था इसमें शिक्षिका ने बताया कि वह अप्रैल 2024 में सेवानिवृत्त हो रही है इससे पहले उनके पेंशन संबंधी सभी दस्तावेज जनवरी 2024 में संकुल केंद्र शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरखेडा भोपाल की वरिष्ठ लिपिक रानी शर्मा के पास जमा कराए थे रानी शर्मा उनके कागजों पर आगे की कार्रवाई करने के लिए 50 हजार रुपए की रिश्वत मांग रही थी इसके बाद दोनों के बीच 25 हजार रुपए में सहमति बन गई दोनों के बीच पहले 15 हजार रुपए और बाद में बाकी राशि देना तय हुआ इस शिकायत के सत्यापन के बाद लोकायुक्त पुलिस ने ट्रैप की कार्रवाई की इसमें वरिष्ठ लिपिक रानी शर्मा को शुक्रवार को लोकायुक्त पुलिस ने रानी शर्मा को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगहाथ पकड़ा। 

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म