जिले में 08 थाना प्रभारियों सहित उप-निरीक्षकों के स्थानांतरण, लुकवासा चौकी प्रभारी बने मिश्रा - Kolaras



कोलारस - पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया द्वारा 12 फरवरी को शिवपुरी जिले के 08 निरीक्षक एवं उप-निरीक्षकों के स्थानांतरण आदेश जारी किये गये आदेश के अनुसार प्रशासनिक दृष्टिकोण से पुलिस विभाग में स्थानंातरण आगामी आदेश के पालन तक के क्रम में किये गये जिले में दो कार्यवाहक उप निरीक्षक सहित उप निरीक्षकों को मिलाकर कुल 08 पदों पर स्थानांतरण पुलिस अधीक्षक भदौरिया द्वारा किया गया आदेश के पालन में लुकवासा चौकी प्रभारी रामराजा तिवारी के कार्यवाहक उपनिरीक्षक बनने के बाद उन्हें लुकवासा से भोपाल पीएचक्यू के लिये भार मुक्त किया गया उनके स्थान पर उप-निरीक्षक बैजनाथ मिश्रा को थाना करैरा से लुकवासा पुलिस चौकी भेजा गया स्थानांत्रित 08 निरीक्षक एवं उपनिरीक्षक एक दो दिनों में आदेश के पालन में पदभार संभालेंगे। 



Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म