पांच माह बाद मिली नाबालिग 06 माह की प्रेग्नेंट, बीएफ जेल में - Kolaras



कोलारस - कोलारस थाना क्षेत्र के ग्राम बैडारी की रहने वाली 17 साल की नाबालिग अपने बीएफ के साथ 29 नवंबर को गायब हुई थी पुलिस ने बीते रोज नाबालिग को मप्र के रतलाम जिले से बरामद कर लिया साथ ही अपह्ररण करने वाले बीएफ युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जिला है बताया गया है कि 5 माह पूर्व अपने घर से फरार(गायब) हुई नाबालिग 6 माह की प्रेग्नेंट निकली साथ ही नाबालिग युवती ने अपने घर जाने से मना कर दिया जिसके बाद उसे सीडब्ल्यूसी ने वन स्टॉप सेंटर भेजने के आदेश जारी किया वही अपहरण करने वाले युवक को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोलारस थाना क्षेत्र के ग्राम बैडारी के रहने वाले एक 40 वर्षीय पिता ने 29 नवंबर 2023 को पुलिस को बताया था कि वह अपने घर से दवाई लेने के लिए दूसरे गांव गया था, मेरे घर पर मेरी 17 साल की बेटी और उसकी मां थी वापस लौटने पर मां ने बताया कि बेटी दोपहर से गायब है तलाश करने पर भी नहीं मिली उसका मोबाइल नंबर भी बंद आ रहा है जिसके बाद पिता ने बताया कि उन्है शक है कि उनकी बेटी को उनके ही रिश्तेदार तेंदुआ थाना क्षेत्र के ग्राम भेडौन का अतर सिंह जाटव बहला फुसलाकर भगा ले गया है पुलिस ने युवक के खिलाफ 363 का मामला दर्ज कर नाबालिग की तलाश शुरू कर दी।


Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म