शिवपुरी - मप्र के पुलिस मुख्यालय ने थोक में एसआई की प्रमोशन लिस्ट जारी की थी, इस लिस्ट में शिवपुरी जिले में पदस्थ 7 एसआई का नाम शामिल है उक्त 7 si को शिवपुरी पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया ने एक स्टार लगा कर किया सम्मानित।
जारी लिस्ट के अनुसार सुनारी चौकी प्रभारी हुकुम सिंह मीणा, थनरा चौकी प्रभारी नीरज राणा, पुलिस लाइन में पदस्थ रविन्द्र सिंह सिकरवार, सिटी कोतवाली में पदस्थ अशोक बाबू शर्मा, पुलिस लाइन में पदस्थ रघुवीर धाकड़, फूल सिंह पन्ना, एसपी रीडर बेनी प्रसाद को बुधवार को शिवपुरी पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया ने इन सभी को वर्दी पर एक स्टार और लगाकर पदोन्नत किया और इन सभी को बधाई दी।
Tags
Shivpuri