शनिवार को इन ग्राम पंचायतों में लगेंगे आधार अपडेशन शिविर - Shivpuri


शिवपुरी - प्रधानमंत्री जन मन योजना अंतर्गत विशेष पिछड़ी जनजाति समूह के लिए आधार कैम्प आयोजित किए जा रहे हैं। यह शिविर 20 जनवरी को शिवपुरी ब्लॉक के ग्राम कांकर, गोपालपुर, कोलारस ब्लॉक के ग्राम गढ़, सखनौर, बदरवास ब्लॉक के ग्राम बामौरकलां, अटलपुर, पोहरी ब्लॉक के ग्राम घटाई, बगोदा, खरवाया, पिछोर ब्लॉक के ग्राम डाला, माचमौर, ककरौआथूनी, ब्लॉक खनियांधाना के ग्राम सुलाररकला, हिण्डोराखेड़ी, निवोदा, रेड्डीहिम्मतपुर, चमरौआ, कियारा एवं बघारी में आयोजित किए जाएगें। इन शिविरों में प्रतिदिन आधार अपडेशन का कार्य किया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म