कांग्रेस नेता जितेन्द्र जैन ने सिंधिया के समक्ष ली पुनः भाजपा की सदस्यता - Shivpuri

 

शिवपुरी - शिवपुरी विधायक देवेन्द्र जैन के छोटे भाई जितेन्द्र जैन गोटू भाई ने विधानसभा चुनाव से पूर्व भाजपा को छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम लिया था और कोलारस विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी से टिकिट की मांग कर रहे थे किन्तु कांग्रेस पार्टी ने जितेन्द्र जैन की जगह वैजनाथ सिंह यादव को कोलारस विधानसभा से कांग्रेस का उम्मीदवार घोषित किया उसके बाद कांग्रेस से नाराज होकर जितेन्द्र जैन अपने बड़े भाई देवेन्द्र जैन के प्रचार में भाजपा के साथ शिवपुरी विधानसभा के चुनाव में जुटे रहे।

सोमवार को शिवपुरी जिला मुख्यालय पर भाजपा की आभार सभा कार्यक्रम में शामिल केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं शिवपुरी विधायक देवेन्द्र जैन की मौजूदगी में जितेन्द्र जैन गोटू भाई ने भाजपा का पुनः दामन थामा और अपने बड़े भाई देवेन्द्र जैन विधायक शिवपुरी एवं भाजपा के साथ कार्य करने का संकल्प लिया जितेन्द्र जैन अपने बड़े भाई देवेन्द्र जैन के द्वारा राजनिति में आये थे और देवेन्द्र जैन कोलारस विधायक थे उस समय देवेन्द्र जैन अथक प्रयासों से जितेन्द्र जैन भाजपा के बैनर तले जिला पंचायत के अध्यक्ष बने जिसके बाद से वह राजनिति में सक्रिय हो गये इस समय जैन ब्रदर्श भाजपा संगठन एवं सिंधिया के साथ हर समय खड़े हुये दिखाई दे रहे है शिवपुरी के बाद कोलारस में भी शासकीय कार्यक्रम में सिंधिया के साथ वह कोलारस के कार्यक्रम में मंच पर देवेन्द्र जैन विधायक शिवपुरी मौजूद रहे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म