गणतंत्र दिवस की संध्या पर हुआ ‘भारत पर्व’ का आयोजन, रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में देशभक्ति गीतों ने बाँधा समां - Shivpuri



किरण कुमार शर्मा शिवपुरी - गौरवशाली गणतंत्र दिवस की संध्या पर “भारत पर्व” का आयोजन किया गया लोकतंत्र का लोकपर्व भारत पर्व कार्यक्रम गांधी पार्क स्थित कम्युनिटी हॉल शिवपुरी में आयोजित हुआ जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव,राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त प्रहलाद भारती ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इस आयोजन में देशभक्ति के तराने गूँजे, वहीं भारतीय संस्कृति से ओतप्रोत लोक नृत्य की प्रस्तुति भी जाने-माने लोक कलाकारों ने दी कलाकारों ने राष्ट्रभक्ति गीत प्रस्तुत किए इसमें स्वराज संस्थान संचालनालय म.प्र. भोपाल द्वारा प्रसिद्ध बुंदेली लोकगायक सुश्री नीलम तिवारी, छतरपुर को उपस्थित दर्शकों ने खूब सराहा लोकनृत्य सुश्री समीवा गिवापुरकर, भोपाल के कलाकारों द्वारा आकर्षक प्रस्तुति दी गई यह आयोजन स्वराज संस्थान संचालनालय मध्यप्रदेश द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से आयोजित किया गया।

भारत पर्व समारोह में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उमराव सिंह मरावी सहित जिला प्रशासन के अधिकारी एवं शहर के आमजन उपस्थित थे। जिन्होंने दर्शक के रूप में कार्यक्रम का आनंद लिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म