सहारा रिफंड पोर्टल बेकार साबित हुआ - एडवोकेट श्री मिश्रा - Shivpuri



शिवपुरी - एडवोकेट श्री रमेश मिश्रा ने आरोप लगाया है कि भारत सरकार का निवेशकों के हित मे बनाया सहारा रिफंड पोर्टल बेकार साबित हो रहा है /सहारा इंडिया के एजेंट ( कार्यकर्ता ) ओर प्रबंधन ( मैनेजमेंट ) की आर्थिक अनियमितताओं के कारण ही निवेशक के कागज ( दस्तावेज ) का मिलान रिफंड पोर्टल से नहीं हो रहा है, निवेशक परेशान है , भुगतान नहीं मिल रहा है, उसके लिए , एजेंट ( कार्यकर्ता ) ओर प्रबंधन ( मैनेजमेंट ) ही दोषी व उत्तरदाई है, सरकार उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही करे /निवेशक को उसकी जमा राशि का भुगतान कराए ।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म