शिवपुरी - कोलारस अनुविभाग के अंतर्गत आने वाले रन्नौद पुलिस थाना क्षेत्र से लगे सुखा राजापुर में विगत दिवस एससी समाज की महिला एवं युवक के बीच मारपीट का वीड़ियों सोशल मीड़िया पर वायरल हो रहा है उक्त मामले को लेकर जब रन्नौद पुलिस से चर्चा की गई तो पुलिस ने बताया कि मामला कुछ दिन पूर्व का है जिसमें आपसी विवाद को लेकर एससी समाज की महिला के द्वारा मारपीट किये जाने की शिकायत की थी जिस पर आरोपी मारपीट करने वाले युवक पर मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया था मारपीट का वीड़ियों पीड़ित महिला की लड़की द्वारा बनाया गया जिसे मंगलवार को पुलिस अधीक्षक को दिये गये शिकायती आवेदन के साथ वीड़ियों पुलिस अधीक्षक एवं वहां उपस्थित मीड़िया कर्मियों को दिया गया जिसमें महिला ने रन्नौद पुलिस पर छेड़खानी की धाराऐं न लगाने का आरोप लगाया है साथ ही आरोपी से अपनी जान को खतरा बताया है जिसके बाद उक्त मामला मीड़िया को बताया गया जिसमें महिला द्वारा अपने साथ हुई छेड़खानी एवं मारपीट की शिकायत का आवेदन एवं वीड़ियों मीड़िया को शिवपुरी पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर मंगलवार को दिया।
शिवपुरी जिले के सूखा राजापुर की रहने वाली एक महिला ने मंगलवार को एसपी से अपने साथ हुई छेड़छाड़ और विरोध करने पर जूतों से मारपीट की शिकायत दर्ज कराई है महिला का आरोप है कि उसके साथ छेड़छाड़ हुई है लेकिन रन्नौद थाना पुलिस ने मारपीट की धाराओं में मामला पंजी बद्ध किया महिला ने अपने साथ हुई मारपीट का एक वीडियो भी एसपी को सौंपा हैं जिसमें आरोपी जूतों से उसकी पिटाई करता हुआ दिखाई दे रहा है।
सूखा राजापुर की रहने वाली महिला ने बताया कि 28 दिसम्बर की शाम अपने खेत पर फसल में उगी हुई घांस को पटाने के काम कर रही थी इसी दौरान गांव का छोटू परिहार पुत्र रघुराज परिहार आ गया और मेरे साथ छेड़छाड़ करने लगा जब मैं तो मेरी बेटी भी मौके पर पहुंच गई जिसे देख छोटू भड़क गया और उसने मुझे जूतों से पीटना शुरू कर दिया पीटने का वीडियो भी मेरी बेटी ने बना लिया है इसकी शिकायत रन्नौद थाना में दर्ज कराई थी लेकिन पुलिस ने मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज किया जबकि उसके साथ छेड़छाड़ का विरोध करने पर मारपीट की गई थी इसी की शिकायत को लेकर आज वह एसपी ऑफिस पहुंचकर दर्ज कराई है और आरोपी पर छेड़छाड़ की धाराओं में मामला दर्ज करना चाहती है।