शिवपुरी - अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा सनातन की आधार शिला 13 जनवरी को रखे जाने एवं ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के डी सोनकिया जी के जन्म दिवस पर संगठन द्वारा प्रतिवर्ष मानव सेवा कर स्थापना दिवस मनाया जाता रहा है, गत दिवस अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा सनातन शिवपुरी के जिला पदाधिकारी प्रातः जिला अस्पताल पहुंचे जहां उन्होंने खिचड़ी दलिया फल वितरित कर संगठन का स्थापना दिवस एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष के डी सोनकिया के जन्म दिवस को मानव सेवा के रूप में मनाया।
अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा सनातन के जिला अध्यक्ष पंडित पुरुषोत्तम कांत शर्मा एवम जिला उपाध्यक्ष हरगोविंद शर्मा ने संयुक्त रूप से बताया कि आज ही के दिन राष्ट्रीय अध्यक्ष के डी सोनकिया जी ने ब्राह्मण महासभा की नीव रखी थी। और देश धर्म को सर्वोपरि रखते हुए समाज को मजबूत करने व सामाजिक कार्यों के द्वारा मानव सेवा करने का द्रड़संकल्प लिया था। जिस परंपरा को संघठन आज भी अनवरत जारी रखे हुए है। स्थापना दिवस के अवसर पर सभी पदाधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे जहां उन्होंने प्रतिदिन की भांति सेवा कार्य कर स्थापना दिवस मनाया।
व सभी ने निरंतर मानव सेवा करते रहने का संकल्प भी लिया। अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा सनातन के पंडित आर पी द्विवेदी, जिला महासचिव राजकुमार सडै़या, ए. एस. दुवे, गोपाल कृष्ण शर्मा, कुंज बिहारी पाराशर, राजा राम चतुर्वेदी, विशम्भर दयाल दीक्षित, डॉक्टर सी. पी. उपाध्याय, बालकृष्ण मिश्रा, बालकृष्ण शर्मा, मामा देवेंद्र मड़वासा,देवेंद्र गौड़, महेंद्र शर्मा, सतीश सड़ैया,गजेंद्र शर्मा, हरबंस त्रिवेदी, राजेंद्र पांडे,सुरेंद्र पाठक, नरहरी प्रसाद अवस्थी, पवन अवस्थी, अरविंद सडै़या, महावीर मुद्गल, राजू पिपरघार नरेश भार्गव आदि ने सेवा कार्यों को जारी रख संघठन के स्थापना दिवस राष्ट्रीय अध्यक्ष जी को जन्म दिवस की बधाइयां प्रेषित की है।
Tags
Shivpuri