चरवाह घने कोहरे के चलते रास्ता भटका पुलिस सर्चिंग में जंगल में मिला - SDOP यादव - Kolaras





कोलारस - कोलारस पुलिस थाने में बुधवार दिनांक 03.01.2024 को सूनाकर्ता पूर्व सरपंच नारायण सिंह लोधी निवासी सीतानगर ने सूचना दी की हमारे गांव का अमोल सिह पुत्र भगवानलाल लोधी उम्र 50 साल निवासी ग्राम सीतानगर क़ा कल यानि मगंलवार 02.01.24 को अपनी करीव 20-25 बकरिया चराने जंगल मे चराने गया था जो लोट कर अभी तक वापिस नही आया।

सूचना की तस्दीक हेतु पुलिस अधीक्षक जिला शिवपुरी के निर्देश के पालन मे टीम का नेत्रत्व करते हुये एसडीओपी विजय कुमार यादव के हमराह उनि राघवेन्द्र यादव ,सउनिशत्रुध्न भदौरिया,प्रआर.475 नरेश दुवे  ,आर.88 पुष्पेन्द्र रावत,आर.237 नाहर सिंह के साथ मय आर्म्स एम्यूनेसन के गाव वालो को साथ लेकर जंगल सर्चिंग की सर्चिंग के दौरान चरवाहा अमोल सिंह लोधी की तलाश ढकरौरा के  जंगल में की जो गाव से करीव 3-4 कि.मी. अन्दर जंगल मे मिला मिलने पर बताया कि कोहरा आधिक होने के कारण मे रास्ता भटक गया था  ईस कारण में रात्री में जंगल में ही रहा कोई घटना घटित होना नही बताया ।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म