बिहार में नीतीश-लालू का गठबंधन टूट गया है इसके लिए विधायकों का आना शुरू हो गया है नीतीश कुमार रविवार सुबह 10 बजे विधायक दल की बैठक के बाद राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपेंगे साथ ही नई सरकार बनाने का दावा भी पेश करेंगे JDU कोर कमेटी की बैठक में यह फैसला लिया गया राज्यपाल से कल ही नए सीएम के तौर पर शपथ दिलाने को भी कहेंगे।
पार्टी सूत्रों का दावा है कि नीतीश 2 डिप्टी सीएम के साथ शपथ लेंगे। शपथ समारोह में गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल हो सकते हैं।
इधर, पटना में राजद की बैठक के दौरान तेजस्वी ने दावा किया कि असली खेला होना अभी बाकी है। नीतीश हमारे आदरणीय थे और रहेंगे। जो काम दो दशकों में नहीं हुआ, वह हमने कम समय में कर दिखाया। लालू ने अपने मंत्रियों से कहा- इस्तीफा नहीं दें।
Tags
National