जमीन नामांतरण के लिए रिश्वत लेते पटवारी को लोकायुक्त ने रंगे हाथों पकड़ा
शिवम पाण्डेय भोपाल - नये अंग्रेजी नववर्ष 2024 के पहले दिन भी यह भ्रष्ट सिस्टम नहीं सुधरा है आज साल के पहले दिन ही रिश्वतखोर पटवारी को लोकायुक्त पुलिस ने ट्रेप किया है। आरोपी पटवारी नामांतरण के एवज में पांच हजार की रिश्वत ले रहा था। लोकायुक्त एसपी रामेश्वर सिंह यादव ने बताया कि कार्रवाई जारी है।
जानकारी के मुताबिक ग्राम बिशबारी पोस्ट सुहांस तहसील गोहद जिला भिंड निवासी रवि पुत्र विशंभर सिंह उम्र 27 ने दादी के नाम की जमीन फोती नामान्तरण करने के लिये गोहद के हल्का नंबर एक पटवारी पंकज खरगो से संपर्क किया था पटवारी खरगो ने नामांतरण के एवज में रिश्वत की मांग की थी इसकी शिकायत फरियादी ने ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस से की इसके बाद जब आज पटवारी पंकज खरगो को रिश्वत की राशि पांच हजार दी गई तो लोकायुक्त पुलिस ने उसे रंगे हाथ धर दबोचा। रिश्वत की राशि पटवारी ने अपने हाथ में लेकर अपनी कार के गिअर बॉक्स के पास रख दी थी जहाँ से रिश्वत की राशि बरामद की गई। आरोपी पटवारी को रिश्वत लेते पकड़ने में विनोद सिंह कुशवाह डीएसपी, कवीन्द्र सिंह इंस्पेक्टर, रानीलता नामदेव, बृजमोहन नरवरिया की उल्लेखनीय भूमिका रही।
Tags
MP News