भाजपा ने MP में 29 सीटों को 7 क्लस्टर में बांट प्रभारी नियुक्त किए, लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी - MP News



लोकसभा चुनाव को लेकर मंगलवार को दिल्ली में भाजपा की बड़ी बैठक आयोजित की गई बैठक के दौरान पार्टी ने लोकसभा चुनाव को लेकर देश भर में 146 क्लस्टर बनाए इसमें मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों को सात क्लस्टर में बांटा गया इन सात क्लस्टर के प्रभारी नियुक्त कर दिए गए। प्रदेश के दोनों डिप्टी सीएम, तीन मंत्री और दो पूर्व मंत्री को क्लस्टर प्रभारी बनाया गया है बैठक में प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, संगठन महामंत्री हितानंद समेत सभी क्लस्टर प्रभारी शामिल हुए इसमें नरोत्तम मिश्रा को ग्वालियर-चंबल क्लस्टर का प्रभारी बनाया गया है इसमें गुना, ग्वालियर, भिंड, मुरैना लोकसभा सीट शामिल है इंदौर क्लस्टर की जिम्मेदारी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को बनाया गया है इसमें  धार, इंदौर, खंडवा, खरगोन, रतलाम सीट शामिल है। 

वहीं, सागर क्लस्टर का का प्रभारी पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह को बनाया गया है इसमें दमोह, सागर, खजुराहो, टीकमगढ़ सीट शामिल है रीवा क्लस्टर का प्रभारी राजेंद्र शुक्ल को बनाया गया है इसमें रीवा, सतना, सीधी, शहडोल सीट है जबलपुर क्लस्टर का प्रभारी प्रह्लाद पटेल को बनाया गया है इसमें बालाघाट, छिंदवाड़ा, मंडला, जबलपुर की सीट शामिल है वहीं, भोपाल क्लस्टर का प्रभारी विश्वास सारंग को बनाया गया है इसमें भोपाल, राजगढ़, विदिशा, बैतूल, नर्मदापुरम,सीट शामिल है इसके अलावा उज्जैन क्लस्टर का प्रभारी जगदीश देवड़ा को बनाया गया है इसमें देवास, मंदसौर, उज्जैन सीट शामिल है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म