विधानसभा चुनाव के बाद लाइट कटौती से रो रहे है लोग, लोकसभा चुनाव के बाद महंगाई से रोएंगे - Kolaras



कोलारस - मध्यप्रदेश सहित जिले में लगभग सभी तहसील मुख्यालयों पर विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद से विधुत की कटौती 06 से लेकर 08 घण्टे तक हो रही है जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में 08 घण्टे से लेकर 16 घण्टे तक ही विधुत कटौती विधानसभा चुनावों के बाद से प्रारम्भ हो चुकी है यह हाल जब है जब प्रदेश से लेकर देश में भाजपा की सरकार है और मेम्बर से लेकर सांसद तक भाजपा के बैठे है तब लाइट कटौती की यह स्थिति है तो क्या लोग पूछ रहे है अभी सरकार लाइट कटौती के रूप में रूला रही है और लोकसभा चुनावों में होने वाले खर्च के बाद महंगाई की मार पढेगी यह संभावना नजर आ रही है जिससे लोग चिंतित है।

जब देश में भाजपा की सरकार और प्रदेश में कमलनाथ की सरकार थी तब भाजपा के नेता कहते थे डवल इंजन की सरकार बनाओं हम जन समस्याओं का निराकरण करेंगे कमलनाथ की सरकार हटाकर भाजपा लगातार दूसरी बार स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार में बैठी है और डबल इंजन की सरकार के साथ-साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि भी भाजपा के होने के बाबजूद भी लाइट कटौती इतनी है कि दिन में लोग पीने के पानी से लेकर विधुत से चलने वाले व्यापार व्यवसाय को लेकर परेशान है लोग पूछ रहे है इससे तो सिंगल इंजन की सरकार बेहतर थी भला डबल इंजन की सरकार बनाने से लोगो को अभी विधुत कटौती और लोक सभा में यदि भाजपा की तीसरी बार सरकार बनी तो महंगाई की मार भी पड़ सकती है भले ही मंदिर मुद्दे के सहारे भाजपा तीसरी बार देश में सरकार बनाने में कामयाव हो जाये किन्तु कोलारस से लेकर क्षेत्र के लोग अभी विधुत कटौती से परेशान है और लोकसभा चुनावों के बाद महंगाई का डर भी लोगो को विधुत की तरह सता रहा है। 


Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म