कोलारस - थाना कोलारस पुलिस के द्वारा आज दिनांक 06.01.2024 को मुखविर सूचना प्राप्त हुई की एक
डम्फर क्र. एमपी 07 एचबी 9525 जिसमें लाल मुरम भरी हुई है जौ पडोरा सहराना तरफ से आ रहा है बाद प्र0आर0 119 भूपेन्द्र सिह तौमर, आर. 88 पुष्पेन्द्र रावत को फोन द्वारा सूचना दी की बस स्टेण्ड कोलारस पर मिले । फोर्स कोलारस बस स्टेण्ड पर उपस्थित मिला जिसे मुखविर की सूचना से अवगत कराकर एवं राहगीर पंचान अब्दुल रज्जाक पुत्र अब्दुल करीम उम्र 32 साल नि0 कोलारस को मुखबिर की सूचना से अवगत कराकर श्रीमान टीआई साहब के निर्देशानुसार प्रायवेट वाहन से मय हमराही फोर्स व पंचान के मुखबिर के बताये स्थान पडोरा तरफ रवाना हुए जैसे ही केपीएस स्कूल के सामने पहुचे तो एक सफेद पीले रंग का डम्फर क्र. एमपी 07 एचबी 9525 का कोलारस तरफ आता हुआ दिखा जिसे हमराह फौर्स की मदद से रोका और देखा तो डम्फर में लाल मुरम भरी हुई थी डम्फर चालक से नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम शिवराज लोधी पुत्र हनुमंत सिह लोधी उम्र 30 साल नि0 ग्राम माढा गणेशखेडा थाना रन्नौद का होना बताया डम्फर चालक से लाल मुरम के बारे में पूछताछ की चालक ने बताया कि मैं ग्राम पडोरा सहराना से लाल मुरम को भरकर लाया हूं चालक से लाल मुरम की बैध रोयल्टी चाही तो चालक द्वारा कोई रोयल्टी व अन्य कोई बैध कागजात होना नही बताया आरोपी लाल मुरम का अबैध रूप से पडोरा सहराना में से उत्खनन कर परिवहन कर रहा था आरोपी का उक्त कृत्य धारा 379 भादवि 4 (1) 21 (1) खान एवं खनिज पाया जाने से मौके पर समक्ष हमराही पंचान अब्दुल रज्जाक पुत्र अब्दुल करीम उम्र 32 साल नि० कोलारस एवं आर. 88 पुष्पेन्द्र रावत थाना कोलारस के डम्फर क्र. एमपी 07 एचबी 9525 को जप्त कर जप्ती पत्रक तैयार किया आरोपी का कृत्य 07 वर्ष से कम सजा से दंडनीय होने से आरोपी चालक शिवराज लोधी पुत्र हनुमंत सिह लोधी उम्र 30 साल नि० ग्राम माढा गणेशखेडा थाना रन्नौद का धारा 41 क जाफौ. का नोटिसा तामील कराकर न्यायालय में उपस्थित होने हेतु पाबंध कर रिहा किया बाद जप्त शुदा डम्फर क्र. एमपी 07 एचबी 9525 मय फोर्स मय प्रायवेट वाहन के वापस थाना आये डम्फर सुरक्षार्थ थाना प्रांगण में रखा गया।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोलारस निरी जितेन्द्र मावई, प्र0आर0 119 भूपेन्द्र सिह तौमर प्रआर. 890
अवतार सिह, आर. 88 पुष्पेन्द्र रावत आर. 237 नाहर सिंह, आर. 1035 सौरभ पचोरी की विशेष भूमिका रही है।
Tags
Kolaras