कोलारस - शनिवार को नगरीय क्षेत्र कोलारस में प्रधानमंत्री विकसित भारत संकल्प यात्रा का आगमन एप्रोच रोड पुरानी सब्जी मण्डी में हुआ यात्रा का ढोल व आतिशबाजी के साथ स्वागत किया गया, निकाय क्षेत्र की स्व. सहायता समूह कि महिलाओं के द्वारा कलश यात्रा निकालकर संकल्प यात्रा का स्वागत किया।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी संजय श्रीवास्तव के द्वारा बताया गया कि आज संकल्प यात्रा के दौरान 8 विभागों द्वारा अपने काउण्टर लगाये, जिसमें विभिन्न हितग्राहीयों को लाभांवित किया गया लोकगीत व नृत्य गायन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक मा. महेन्द्रसिंह यादव, श्रीमति प्रियंका शिवहरे अध्यक्ष न.प. कोलारस, रोहित वैश्य उपाध्यक्ष न.प. कोलारस, पूर्व अध्यक्ष रविन्द्र शिवहरे, सोंटू शिवहरे, पार्षदगणों में राजू भार्गव, संदीप चंदेल, राहुल जैन, गोपालकृष्ण वैश्य, विकास कुशवाह, आनंद ओझा, सतीश राजौरिया, होतम जाटव, मनीष मोहनीयां, ब्रजकिशोर शिवहरे, राम सड़ैया, सुरेश राठौर, प्रतापभानू जाट, नेतागणों में शिखर धाकड़, गुरुप्रीत सिंह चीमा, पल्लन जैन, पदम जैन, सोनू जैन, सनील गौड़, वलवीर निबौरिया, ओपी भार्गव, मंगलसिंह कुशवाह, गुड्डा राव और भी कार्यकर्ता एवं नार परिषद स्टाफ व विभिन्न विभागों के कर्मचारी उपस्थित रहे।
Tags
Kolaras