कोलारस वन अमले ने पकड़ा लकड़ियों से भरा ट्रैक्टर-ट्रॉली, अवैध रूप से लकड़ियों को भरकर आरा मशीन ले जा रहा था - Kolaras



मोनू प्रधान, शाकिर खान कोलारस - कोलारस अनुविभाग क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम धर्मपुरा से वन अमले ने ग्राम धर्मपुरा के पास एक अवैध रूप लकड़ियों से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली की जप्ती की कार्यवाही की है बतया गया है कि लकड़ियों से भरा ट्रैक्टर-ट्रॉली शिवपुरी की आरा मशीन पर लकड़ियों को भरकर ले जा रहा था। 

प्राप्त जानकारी के अनुसाऱ वन अमले की टीम ने शनिवार की रात धर्मपुरा गांव से होकर गुजर रहे महुआ की लकड़ी से भरा हुआ (महिंद्रा) ट्रैक्टर-ट्रॉली को जप्त किया है। फारेस्ट की टीम द्वारा की गई पूछताछ में ड्रायवर ने अपना नाम धर्मेंद्र जाटव बतया जो रायश्री गांव का रहने वाला है बता दें कि सर्दी के चलते अंचल में अलाव के लिए लकड़ियों की मांग बढ़ रही है इस मौके का फायदा उठा कर कुछ लोग अवैध रूप से जंगल की लकड़ियों का परिवहन कर आरा मशीनों तक पहुंचा कर मोटा मुनाफ़ा कमा रहे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म