ईसागढ़ इलेवन ने चाचा इलेवन मानीपुरा को 21 रनों से हराया
कोलारस - कैलाशवासी श्रीमंत माधवराव सिंधिया की स्मृति में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे दिन शुक्रवार को दो मैच खेले गए जो इस प्रकार है पहले मैच में इंदार इलेवन टॉस जीतकर फिल्डिंग करने का निर्णय लिया पहले बल्लेबाजी करते हुए महादेव फिजिकल क्लब कोलारस मात्र 70 रन ही बना सकी और इंदार इलेवन ने मात्रा 6 ओवरों में 71 बनाकर मैच जीता मेन ऑफ द मैच कल्ला रहे जिन्होंने 7 रन देकर 3 विकेट लिए और दूसरा मैच ईसागढ़ इलेवन व चाचा इलेवन कोलारस के बीच खेला गया जिसमें चाचा इलेवन ने टॉस जीता और फिल्डिंग करने का निर्णय लिया और पहले बल्लेबाजी करते हुए ईसागढ़ ने 12 ओवरों में 109 रन का लक्ष्य दिया जिसके जवाब चाचा इलेवन मात्र 88 रन ही बना सकी और ईसागढ़ ने 21 रनों से मैच जीता और मेन ऑफ द मैच रितेश रहे जिन्होंने 1 ओवर में 2 विकेट लिए और अपनी टीम को जीत दिलाई दोनो मैच में अंपायरिंग अक्षय शिवहरे व नीरज पटेल ने की और मुख्य अतिथि डॉ० राजेश भार्गव रहे जो वरिष्ठ भाजपा नेता है कोलारस विधानसभा के व टूर्नामेंट के सचिव भी है तथा कमेटी की ओर से टूर्नामेंट अध्यक्ष संजीव जैन व कमेटी अध्यक्ष दीपक भार्गव व स्कोरर देशपाल जाटव, दिव्यांश बिट्टू शर्मा, केमरामेन सूरज मौर्य। साथ ही टूर्नामेंट के संचालक सुनील रजक ने शानदार तरीके व अनोखे अंदाज में कॉमेंट्री की व दर्शकों को मैच का लुफ्त भी उठवाया।
Tags
Kolaras