कोलारस - कोलारस नगर की पुरानी सब्जी मंड़ी धर्मशाला हनुमान मंदिर के पास सरकार की मंशा के अनुरूप विकास यात्रा कोलारस नगर में पहुंची जहां कई विभागों के स्टॉल लगे हुये थे चूकि कार्यक्रम कोलारस नगर में आयोजित था इस कारण कार्यक्रम की व्यवस्था नगर परिषद कोलारस की ओर से रखी हुई थी कार्यक्रम प्रारम्भ होने से पूर्व जब नगर परिषद के सीएमओ संजय श्रीवास्तव कार्यक्रम में नगर परिषद की ओर से व्यवस्था देख रहे थे इसी बीच कोलारस नगर के व्यापारी सोनू जैन कार्यक्रम में आये और विधायक महेन्द्र यादव का करीबी बताते हुये सीएमओ संजय श्रीवास्तव पर दबाब बनाने लगे की आपने हमें कार्यक्रम के लिये आमंत्रित नहीं किया भविष्य में जब भी कोई कार्यक्रम को हमें सूचना मिलना चाहिये सीएमओ पर विधायक के नाम से दबाब बनाने का कार्य तथा कार्यक्रम के बीच विधायक की छवि को खराब करने का प्रयास टैक्स चोर व्यापारी द्वारा किया गया जिससे कार्यक्रम में मौजूद अधिकारी एवं कर्मचारियों में भय का माहौल एवं नाराजगी देखने को मिली चुनाव के पूर्व भी विधायक महेन्द्र यादव से जुड़े कुछ लोगो के नाम से चुनाव के समय भी माहौल विगाड़ने का प्रयास किया गया किन्तु विधायक महेन्द्र यादव साफ सुथरी छवि एवं मिलनसार व्यवहार ने उन्हें जिले में सर्वाधिक मतों से जीत दिलाने का कार्य किया आगामी लोकसभा एवं 5 वर्ष बाद होने वालो विधानसभा के चुनावों से पूर्व महेन्द्र यादव को अपनी छवि बरकरार रखने के साथ - साथ माहौल बिगाड़ने वाले लोगो से साबधान रहना होगा तभी वह गोपाल भार्गव जैसी लम्बी पारी कोलारस विधानसभा में खेल पायेंगें।