कोलारस - कोलारस नगर से राई होकर लेवा से राजस्थान को जोड़ने वाले सड़क मार्ग में मालवा स्कूल से कोलारस मैन रोड़ तक सीसी सड़क का निर्माण होने के कारण कई महिनों से काम बंद पड़ा था जिसे ठेकेदार ने दिसम्बर माह में पुनः मालवा स्कूल से कोलारस के मैन पुरानी एवी रोड़ तक सीसी रोड़ का निर्माण प्रारम्भ कर दिया जहां राजस्व विभाग से नोटिस जारी होने के बाद भी एक होटल के पक्के अतिक्रमण को बचाने के चक्कर में रोड़ निर्माण करने वाले ठेकेदार ने राई होकर राजस्थान जोड़ने वाले मार्ग को करीब 30 फुट तक कोलारस नगर में नया भराव कर घुमा दिया और पक्की नाली का निर्माण करते हुये ठेकेदार ने अतिक्रमणकारी को अभय दान प्रदान करने का कार्य किया है।
कोलारस एसडीएफसी बैंक के सामने से ग्राम राई होते हुये राजस्थान को जोड़ने वाले मार्ग में बैंक के सामने से मालवा स्कूल तक सीसी सड़क एवं नाली का निर्माण ठेकेदार द्वारा कई माह बीत जाने के बाद पेटी पर ठेका देकर स्वयं की फर्म को ब्लैक लिस्ट होने से बचाने का कार्य किया इतना ही नहीं कोलारस के तहसील शाखा से अतिक्रमण का नोटिस जारी होने के बाद भी एक होटल से लेकर कुछ दुकानों के पक्के अतिक्रमण को बचाने के लिये अतिक्रमणकारियों से संबंध एवं प्रशासनिक अमले से सांठगांठ कराकर नोटिस जारी होने के बाद अतिक्रमण टूटने से बचाने में पूरी मद्द की उसके बाद पक्की नाली से लेकर सीसी रोड़ को नाले की भूमि में मिट्टी का भराव करके रोड़ को करीब 30 फुट तक उत्तर दिशा में घुमा दिया जिससे रोड़ से साफ देखा जा सकता है आखिर कार अतिक्रमण कारी को ठेकेदार से लेकर प्रशासन कब तक अभय प्रदान करेंगे जबकि अतिक्रमण कारी के परिजन उक्त मामले को लेकर न्यायालय में प्रशासन से लेकर ठेकेदार के खिलाफ जाने की तैयारी कर चुके है।