कोलारस - कोलारस में क्षत्रिय एकता महासभा ट्रस्ट कोलारस द्वारा निःशुल्क नेत्र परीक्षण एवं मोतियाबिंद चयन, शिविर दिनांक : 30 जनवरी 2024 मंगलवार समय: सुबह 9:30 से दोप. 2:30 बजे तक स्थान : अग्रवाल धर्मशाला एप्रोच रोड, कोलारस लायंस नेत्र चिकित्सालय में उपलब्ध सुविधायें - 1. आधुनिक मशीनों एवं योग्य चिकित्सकों द्वारा नेत्र परीक्षण एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयन। 2. निःशुल्क ऑपरेशन के लिए चिन्हित मरीजों को गुना नेत्र चिकित्सालय के लिए ले जाना एवं लाना। 3. मरीज के साथ किसी अटेन्डर की आवश्यकता नही। 4. किफायती दाम पर नजर एवं धूप के चश्मे 5. मेडीकल उपकरण, बैंक की सेवा
सम्पर्क सूत्र - (1) डॉ. उदयसिंह राणा मोबा. 7024291222, (2) श्री मुन्नासिंह जाट मोबा. 9617171792, (3) श्री भागीरथसिंह रघुवंशी मोबा. 7223926344 (4) श्री अनिलसिंह जादौन मोबा. 9522619292
नोट : भर्ती मरीजों को आधार कार्ड की फोटो कॉपी एवं परिवार के किसी भी सदस्य का मोबाइल नम्बर लाना अनिवार्य है।
LEH बुष्टि हमारा पता- कमला 1-6 corel जिला दृष्टिहीनता नियंत्रण समिति के सहयोग से लायन्स नेत्र चिकित्सालय, गुना An ISO 9001-2015 Certified Hospital Ne पेट्रोल पम्प के पीछे, ए. बी. गुना (म.प्र.) फोन 07542-268444, मोबा. 9893685094, 7477296632