कोलारस - 22 जनवरी सोमवार को भगवान श्रीराम जी की प्रतिमा का अयोध्या जी में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम है इसी अवसर पर सोमवार को कोलारस के प्रत्येक मंदिर पर भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है साथ ही राम भक्तों द्वारा राम मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष में ए.बी. रोड बस स्टैंड होटल फूलराज के सामने कोलारस में सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जा रहा है जिसमें अयोजनकर्ता संजय अग्रवाल, अंकुर गुप्ता, उज्जवल शिवहरे, सौरव रघुवंशी ,सूर्य प्रताप राजपूत, नितिन गोस्वामी एवं समस्त राम भक्त कोलारस के द्वारा सभी लोगो से उक्त आयोजन में शामिल होने की अपील की है।
इनके द्वारा बताया गया -
उक्त कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुये अंकुर गुप्ता ने बताया कि अयोध्या धाम में होने वाले भगवान श्रीराम जी की मुर्ति प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम भी बड़ी स्क्रीन पर लाईव दिखाने के उपरांत सुंदरकांड का पाठ के उपरांत प्रसाद वितरण किया जायेगा जिसमें नगर के सभी धर्मप्रेमियों से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है।