कोलारस - ग्राम पंचायत राछी के रोजगार सहायक ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लालच देकर गरीब मजूदरों आदिवासियों को बनाया अपना शिकार आवास दिलाने के नाम पर 3000/-रू. की, की बसूली मजदूरों आदिवासियों की महिलाओं ने मंगलवार को जिला कलेक्टर महोदय को ज्ञापन देते हुये रोजगार सहायक शिवराज धाकड़ पर लगाये गम्भीर आरोप कहा कि हम गरीब मजदूर होकर आवासहीन है हम सभी को ग्राम पंचायत राछी के रोजगार सहायक शिवराज धाकड़ ने हमसे 3-3 हजार रू. आवास दिलाने के नाम पर अवैध बसूल लिये है आज दिनांक तक किसी प्रकार की कोई आवास स्वीकृत न कराते हुये गुमराह किया जा रहा है तथा रोजगार सहायक शिवराज धाकड़ न फोन उठाता है और न ही पैसे लेने के बाद हमारा कोई काम कर रहा है।
शिकायत करने की बात पर रोजगार सहायक देता है धमकी - ग्राम रोजगार सहायक से हम आदिवासी महिलाओं द्वारा बात करने पर वह हमारे साथ अभद्रता करने लगता है, हमारा जातिगत अपमान करके भगा देता है, धमकियां देता है कि कहीं शिकायत करने गये तो इन टपरियों में भी नहीं रहने दूंगा, गांव छोड़ने को मजबूर कर दूंगा ग्राम रोजगार सहायक दबंग, पैसे वाला व प्रभावशाली होकर भृष्टाचार में लिप्त रहा है पूर्व में इसके विरूद्ध कई शिकायतें की, परन्तु रोजगार सहायक के खिलाफ किसी प्रकार की कोई कार्यवाही की गई पूर्व में इसे निलंबित भी किया जा चुका है।
ग्राम पंचायत राछी की आदिवासी महिलाओं द्वारा दिये गये आवेदन के अनुसार - ग्राम रोजगार सहायक द्वारा हम आवासहीन गरीब लोगो से 3-3 हजार रूपये ले लेने परन्तु प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत नहीं करवाने के सम्बन्ध में।
उपरोक्त विषयान्तर्गत निवेदन है कि हम प्रार्थीगण ग्राम ऊदली ग्राम पंचायत राछी तहसील कोलारस जिला शिवपुरी, म०प्र० के निवासी होकर अनुसूचित जनजाति वर्ग के गरीब व्यक्ति हैं हम प्रार्थीगण गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन करते हैं।
यह कि हम प्रार्थीगण आवासहीन हैं, वर्तमान में हम प्रार्थीगण जीर्णशीर्ण टपरिया में अपने परिवारों सहित निवासरत हैं जिनमें अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है, जहरीले कीड़े कांटों से तथा सामाजिक तत्वों से असुरक्षा बनी रहती है।
यह कि हम प्रार्थीगण द्वारा प्रधानमंत्री आवास हेतु नियमानुसार आवेदन प्रस्तुत किये थे जिनमें आवश्यक कागजात भी संलग्न किये थे।
यह कि ग्राम रोजगार सहायक शिवराज धाकड़ द्वारा हम प्रार्थीगण को प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत करवाने के ऐवज में हमें गुमराह करके हमसे 5-5 हजार रूपयों की मांग की गई। उसके द्वारा हमसे 3-3 हजार रूपये लिये जा चुके हैं तथा 2-2 हजार रूपयों की मांग की जा रही है।
ग्राम रोजगार सहायक द्वारा 3-3 हजार रूपये लेने के बाबजूद भी आज दिनांक तक हमें प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत नहीं करवाये गये हैं। हमारे द्वारा इस बाबत ग्राम रोजगार सहायक से बात करने पर वह हमारे साथ अभद्रता करने लगता है, हमारा जातिगत अपमान करके भगा देता है, धमकियां देता है कि कहीं शिकायत करने गये तो इन टपरियों में भी नहीं रहने दूंगा, गांव छोड़ने को मजबूर कर दूंगा ग्राम रोजगार सहायक दबंग, पैसे वाला व प्रभावशाली होकर भृष्टाचार में लिप्त रहा है पूर्व में इसके विरूद्ध कई शिकायतें की, परन्तु रोजगार सहायक के खिलाफ किसी प्रकार की कोई कार्यवाही की गई पूर्व में इसे निलंबित भी किया जा चुका है।
ऐसी स्थिति में हम भयभीत प्रार्थीगण श्रीमान जी के समक्ष यह आवेदन त्वरित व प्रभावी कार्यवाही की प्रत्याशा में प्रस्तुत कर रहे हैं ग्राम रोजगार सहायक द्वारा हम आवासहीन प्रार्थीगण से 3-3 हजार रूपये ले लेने परन्तु प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत नहीं करवाने से ग्राम रोजगार सहायक के विरूद्ध उचित कार्यवाही करवाने तथा हम प्रार्थीगण को प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत किये जाने के आदेश प्रदान कर उपकृतक करें हम आपके आजीवन आभारी रहेंगे।