कोलारस - भारत सरकार के केंद्रीय उड्डयन् एव इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का कोलारस के विधायक महेन्द्र यादव की जीत की आभार सभा एवं श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम स्थल के प्रवेश द्वार पर अतिशावाजी चलाकर भव्य स्वागत किया गया।
स्वागत करने वालों में भाजपा जिला कार्यसमिति के सदस्य ओपी भार्गव जिला पंचायत सदस्य सुनीता नवल सौलंकी, पुष्पेंद्र आकाश चौहान जिला युवा मोर्चा उपाध्यक्ष मोहित भार्गव युवामोर्चा मण्डल उपाध्यक्ष, माखन गोस्वामी, अकिंत राजावत, प्रशांत सौलकी, सुनील शर्मा, शांतनु जाट, वरिष्ठ नेता सोहन गौड, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष धर्मेन्द्र जैन पल्लन, प्रान्जुल जैन, पराग जैन लड्डू, संजीव जैन, प्रिया शर्मा, तरूण तिवारी, सोनू जैन, मनोज जैन, रोहित शर्मा सहित अनेक कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।
Tags
Kolaras