वरिष्ठ अभिभाषक श्री पाठक जी के पुत्र की उठावनी सोमवार को - Kolaras



कोलारस - कोलारस वरिष्ठ अभिभाषक एवं पूर्व बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री घनश्याम पाठक के पुत्र एड. आशुतोष पाठक का सड़क दुर्घटना के बाद दिल्ली एवं शिवपुरी के चिकित्सालयों में उपचार के दौरान शनिवार की मध्य रात्रि को दुःखद निधन हो गया जिनका अंतिम संस्कार शनिवार को ग्रह ग्राम राई में किया गया 22 जनवरी सोमवार की सुबह परिजनों की उपस्थिति में अस्ति संचय का कार्यक्रम रखा गया है शाम 04 बजे कोलारस के सौरभ गार्डन मानीपुरा में उठावनी का कार्यक्रम रखा गया है। 

एड. आशुतोष के दुःखद निधन पर ब्राह्राण समाज सहित अनेक लोगो ने शोक संवेदना व्यक्त ही है शोक व्यक्त करने वालों में - रामनिवास भार्गव, आनंद मिश्रा, गोपाल कृष्ण गुढ़ावाले, धर्मेन्द्र चतुर्वेदी, देवेन्द्र शर्मा, देवेन्द्र जैन, मदन गुप्ता, हरीश भार्गव, रिंकू गुप्ता, रोहित गर्ग, दीपक गौड़, हरिशंकर चौवे, दीपक चौवे, मुकेश चौवे, विवेक चौवे, व्रजेश सेठ राई, मांगीलाल रजक, नारायण निवौरिया सहित अनेक लोगो ने शोक संवेदना व्यक्त की है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म