कोलारस ऑलइनवन स्टोर पर बाजार से करीब आधे दाम में आकाश नमकीन की सैल - Kolaras



कोलारस - कोलारस नगर में पुराने बस स्टेंड के पास होटल फूलराज की दुकानों में संचालित ऑलइनवन स्टोर जिसमें किराने से लेकर जनरल स्टोर एवं कपड़ों का व्यापार होता है उक्त कोलारस की सबसे बड़ी ऑलइनवन स्टोर पर बीते कुछ दिनों से आकाश के नमकीनों पर काफी छूट का ऑफर चल रहा है बाजार में जहां आकाश का नमकीन 1 किलो पैक में 230 रू. का मिल रहा है वहीं ऑलइनवन स्टोर पर 900 ग्राम का पैक मात्र 130 रू. में मिल रहा है दो पैक यानि 1800 ग्राम आकाश का नमकीन 260 रू. में कोलारस के ऑलइनवन स्टोर पर इन दिनों उपलब्ध है बाजार से करीब आधा कीमत से कुछ ज्यादा में आकाश नमकीन खरीदने का ऑफर स्टॉक रहने तक देने की जानकारी ऑलइनवन स्टोर के संचालक ने दी है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म