बुजुर्गो का किया सम्मान बच्चों को वितरित की मिठाई
कोलारस - सोमवार को प्रातः भारत सरकार के इस्पात एवं उड्डयन मंत्री जन - जन के लाडले ज्योतिरिदित्य सिंधिया का जन्म दिन कोलारस जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम चकरा के आदिवासी कालौनी मे जिला पंचायत सदस्य नवल सुनीता सोलकी एवं जिला कार्यसमिति सदस्य एव जिला शिक्षा प्रकोष्ठ के सहसंयोजक ओ.पी भार्गव युवामोर्चा मोहित भार्गव द्वारा मिठाई एवं आदिवासी बुजुर्गो का सम्मान क मनाया गया ।
जिनमे महेश आदिवासी परम आदिवासी नं दू आदिवासी वावूलाल आदिवासी वावू लाल आदिवासी महेश आदिवासी का स्वागत किया इस मौके हल्काईया आदिवासी मुन्ना आदिवाली लालाराम आदिवासी रामकृष्ण आदिवासी अमरपुरा चकरा लाली आदिवासी नथुआ आदि वा सी हीरालाल आदिवासी मौजुद रहे जिला कार्यसमिति सदस्य ओ.पी. भार्गव ने कहाँ हमारे क्षेत्र के विकास के मसीहा महाराज ज्योतिरिदित्य सिंधिया का आज जन्म दिन है आप सबको बधाई जिला पंचायत सदस्य नवल सौलकी ।
Tags
Kolaras