प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत नवीन आदिवासी बस्तियों में आंगनवाड़ी केन्द्रों का सोमवार को हुआ शुभारम्भ - Badarwas



शीलकुमार यादव बदरवास - कोलारस अनुविभाग के अंतर्गत आने वाले बदरवास विकास खण्ड के अंतर्गत सोमवार 15 जनवरी को प्रधानमंत्री जनमन योजना ( P V TV ) के अंतर्गत नवीन आंगनवाड़ी केन्द्रों के क्रम का शुभारम्भ आदिवासी क्षेत्रों के अंतर्गत किये गये खतौरा क्षेत्र के ग्राम झन्डी में आदिवासी कॉलोनी मे नवीन आंगनवाडी केन्द्र का उदघाटन जिला कार्यक्रम आधिकारी म०वा०बि० देवेन्द्र सुन्दरियाल के निर्देशन में सी०डी०पी०ओ० महेन्द्र सिंह अम्भ के मार्गदशन मे पर्यवेक्षक श्रीमति रजनी तोमर एवं ग्राम के सरपंच प्रतिनिधि सतीश यादव द्वारा दीप प्रजलित किया गया तथा ग्राम की मडिला आदिवासी पंच श्रीमति रामली बाई द्वारा फीता काटकर ग्राम झण्डी के नवीन आंगनबाड़ी केन्द्र का उद्घाटन किया गया उद्घाटन के दौरान ग्राम के सरपंच प्रतिनिधि द्वारा आदिवासी महिलाओ एवं उपस्थित कार्यकताओं को खाना खिलाया गया इस कार्यक्रम के अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता भी रखी गई वही जनप्रतिनिधियो के साथ बदरवास प्रेस कलव अध्यक्ष घनश्याम श्रीबास्तव भी मौजूद रहे इसी क्रम में सोमवार को ही ग्राम चितारा मंे श्रीमति पर्यवक्षेक शुवेता श्रीवास्तव द्वारा एवं खरैह के बिजयपुरा में पर्यवेक्षक श्रीमति अनिता राजपूत द्वारा आदिबासी के सिद्धपुरा में नवीन आँगनबाड़ी का उद्घाटन किये गये। 


Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म