बीटी पब्लिक स्कूल में शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव एवं गणतंत्र दिवस के शुभावसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन सम्पन्न - Badarwas



बदरवास - कोलारस अनुविभाग के अंतर्गत आने वाले बीटी पब्लिक स्कूल बदरवास में स्कूल परिसर में नव निर्मित महादेव मंदिर में शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव एवं गणतंत्र दिवस के शुभावसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें नन्हें मुन्हें बच्चों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से उपस्थित जन समूह का मन मोह लिया।


कार्यक्रम के अतिथि के रूप में देश के जाने माने कवि एवं प्रेरक वक्ता संदीप द्विवेदी, गूगल बॉय कौटिल्य पंडित के पिता शिक्षक सतीश शर्मा, कोलारस विधायक महेंद्र सिंह यादव, बदरवास नगर पंचायत उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह यादव, बदरवास तहसीलदार प्रदीप भार्गव सहित हजारों की संख्या में गणमान्य नागरिक, मेहमान एवं अभिभावक उपस्थित रहे।

सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ विशाल भंडारे का आयोजन रखा गया जो सुबह 11 बजे से शुरू होकर शाम 7 बजे तक चलता रहा।

कार्यक्रम समापन के बाद स्कूल संचालक घनश्याम शर्मा ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।


Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म