बदरवास - कोलारस अनुविभाग के अंतर्गत आने वाले बदरवास थाना क्षेत्र के धुआ और कुम्हरौआ गांव के बीच में एक डंपर चालक ने बाइक से सांडखेड़ा से धामनटूक आ रहे धाकड़ दंपति में सामने से टक्कर मार दी जिससे बाइक चालक डम्पर के नीचे आ गया और उक्त हादसे में युवक की मौके पर मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार बदरवास थाना क्षेत्र के धुआ और कुम्हरौआ गांव के बीच में एक डंपर चालक ने बाइक से सांडखेड़ा से धामनटूक आ रहे धाकड़ दंपति में सामने से टक्कर मार दी उक्त हादसे में बाइक चालक दिनेश धाकड़ पुत्र नारायण सिंह धाकड़ उम्र 28 साल निवासी साडखेड़ा जिला गुना की घटना स्थल पर मौत हो गई तथा घटना स्थाल से डम्पर चालक डंपर छोडकर मौके से फरार हो गया जिसके बाद आक्रोशित परिजन सहित ग्रामीणों ने डंपर को आग के हवाले कर दिया मौके पर पहुंची पुलिस ने उक्त घटना में मार्ग कायम कर घटना की जांच प्रारम्भ कर दी है।
बता दें कि मृतक बाइक सहित डंपर में फसकर रहा गया था बदरवास थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्रेन की मदद से डंपर में फसी बॉडी को निकालने का प्रयास किया जा रहा था इस घटना को देख मौके पर मौजूद भीड़ उग्र हो गई थी जिसके बाद क्रेन से डंपर को पलटवाकर डंपर में फसे मृतक के शव को निकाला गया इसी बीच भीड़ ने डंपर में आग लगा दी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मौके पर मोर्चा संभाल लिया है।