बदरवास :- भगवान श्री रामलला के नवनिर्मित भव्य मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा समारोह का कार्यक्रम वैसे तो अयोध्या में होने जा रहा है लेकिन पूरे देश के जनमानस में इसको लेकर उत्साह का माहौल है।नन्हे मुन्ने बच्चे भी इस उत्साह के माहौल में पीछे नहीं हैं। बदरवास के मिडिल स्कूल बक्सपुर के बच्चों ने भी राममय माहौल में भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा की खुशी में विद्यालय में भगवान राम की पूजा अर्चना कर सुंदर रंगोलियां बनाईं और दीपश्रंखला बनाकर श्रीराम दीपमालिका सजाई।
बक्सपुर विद्यालय के बच्चों ने भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जोश और उत्साह,भक्तिभाव से लबरेज होकर विद्यालय में भगवान के आगमन पर स्वागत हेतु सुंदर सुंदर रंगोली बनाकर अपनी श्रद्धाभावना से कला को साकार रूप दिया।उत्साहित और प्रसन्नता से ओतप्रोत विद्यार्थियों ने शिक्षकों के मार्गदर्शन में भगवान श्री राम नाम की सैकड़ों दीपों की श्रंखला से दीपमालिका बनाई जिसमें सैकड़ों दीपक राम नाम के रूप में झिलमिलाकर जगमगा रहे थे। विद्यार्थियों को भगवान श्रीराम की महिमा से अवगत कराने के पश्चात सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों ने भगवान श्रीराम की विधिविधान से पूजन अर्चन कर आरती की और भगवान श्रीराम के जयकारे लगाए। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक गोविन्द अवस्थी, जितेंद्र शर्मा, शैलेंद्र धाकड़, गंगा यादव,सुनील ओझा सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं ने कार्यक्रम में सहभागिता निभाई।