सीएम राइज विधालय में हो रहा है विधार्थियों का सर्वांगीण विकास - विधायक महेंद्र यादव - Badarwas


शीलकुमार यादव बदरवास - कोलारस अनुविभाग के अंतर्गत आने वाले शासकीय सीएम राइज विधालय बदरवास में विद्यालय के वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कोलारस विधायक महेंद्र सिंह यादव, बदरवास नगर परिषद उपाध्यक्ष भूपेंद्र यादव, बदरवास थाना प्रभारी रवि चौहान, वार्ड क्रमांक एक पार्षद सीमा गर्ग, पत्रकार संजीव जाट आदि उपस्थित रहे।



कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महेंद्र सिंह यादव, भूपेंद्र यादव एवं विधालय के शिक्षकों ने मां सरस्वती का पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया, उसके बाद विधालय के शिक्षकों द्वारा पुष्प माला पहनाकर कार्यक्रम में शामिल हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया गया विद्यालय के प्राचार्य महेंद्र गुप्ता ने कहा कि हमारा विधालय बदरवास ब्लॉक का सर्वश्रेष्ठ विधालय  है, यहां के सभी शिक्षक परीक्षा पास करके चयनित होकर आए हैं और जो तन मन धन से विद्यार्थियों के विकास हेतु प्रयासरत हैं। 



मुझे अपने विधालय के सभी शिक्षकों पर गर्व है, जो एक परिवार की तरह मुझे सदैव सहयोग प्रदान करते हैं कार्यक्रम का संचालन कक्षा 11 की छात्रा कु. अनुष्का यादव एवं कु. वर्षा परिहार द्वारा किया गया जिसमें विधालय की सभी विद्यार्थियों ने बहुत ही सुंदर, आकर्षक और मनमोहन प्रस्तुति देकर बाहर से पधारे हुए सभी अतिथियों एवं पलकों का मन मोह लिया कार्यक्रम के दौरान विधालय के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों एवं श्रेष्ठ कार्य करने वाले शिक्षकों को विधायक महोदय के द्वारा पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया एवं विधालय की श्रेष्ठ छात्रा कु. अनुष्का यादव को स्टूडेंट ऑफ द ईयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया।



कार्यक्रम में शामिल विधायक महेंद्र सिंह यादव ने सीएम राइज विधालय की तारीफ करते हुए कहा कि सीएम राइज विधालय विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए बहुत ही सराहनीय कार्य कर रहा है, यहां पड़ने वाले सभी विद्यार्थी बहुत ही शौभाग्य शाली है, जो उन्हें ऐसे श्रेष्ठ शिक्षकों के मार्गदर्शन में विद्या अध्ययन करने का अवसर मिला है।


भूपेन्द्र यादव ने बताया कि मैं भी इसी विधालय का विद्यार्थी रहा हूं और आज इस विद्यालय की उन्नति को देखकर बहुत प्रसन्न हूं और आज मैं आपसे वादा करता हूं कि मैं इस विद्यालय के विकास के लिए सदैव हर संभव प्रयास करता रहूंगा इस दौरान पार्षद मोनू चतुर्वेदी, अशोक परिहार, राम कुमार चतुर्वेदी, शिक्षक राकेश कुमार शर्मा, संजीव शर्मा, देवेन्द्र भारती, रीना सोलंकी, योगेश कुमार, रजनी जाटव, हरिओम झा संजीव भार्गव, शिवनंदन लोधी, भारत निगम, राजेश रामदेव, मीना शर्मा, मुकेश शर्मा आदि शिक्षक, विधालय के सभी विद्यार्थी एवं उनके पलकगण उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म