कपिल मुनि भगवान मंदिर पर विशाल भण्डारे के साथ भागवत कथा सम्पन्न - स्वामी श्री केशवाचार्य जी महाराज - Badarwas


केलधार में भगवान विष्णु के पांचवे अवतार हैं कपिल मुनि


शीलकुमार यादव बदरवास - कोलारस अनुविभाग के अंतर्गत आने वाले बदरवास से 8 किमी दूर एक प्राचीन स्थल है जिसे केलधार नाम से जाना जाता है ये वो केलधार है जहा भागवत पुराण के अनुसार भगवान विष्णु के 5 वे अवतार श्री कपिल भगवान जी का जन्म हुआ है जहा कपिल मुनि भगवान और उनके माता पिता मां देवहूति और पिता कर्दम ऋषि जी का भव्य मंदिर बना हुआ है उसी केलधार के प्राचीन इतिहास वहा की अद्भुत कलाकृति और संस्कृति और हजारों वर्षों की तपस्थली को लेकर एक पुस्तक लिखी गई है उस पुस्तक का नाम है भगवान (कपिल का केलधार) और उस पुस्तक को वही के दो नवयुवकों ने लिखा है जिनके नाम है केलधार निवासी ब्रजेंद्र धाकड़ हाईकोर्ट एडवोकेट (इंदौर) और टूड़यावद निवासी अरविंद शर्मा है पवित्र स्थल केलधार का वर्णन भागवत महापुराण मैं भी मिलता है कहते है की जब जगत पिता ब्रह्मा जी ने सृष्टि निर्माण के लिए अपने दाम अंग से स्वयंभू मनु और वाम अंग से सतरूपा का अवतरण हुआ उन्ही मनु शतरूपा के यहां प्रियव्रत और उत्तानपाद दो पुत्र और आकूति प्रसूति और देवहूति तीन पुत्रियों का जन्म हुआ आकूति का विवाह रुचि प्रजापति से हुआ प्रसूति दक्ष प्रजापति को व्याही गई मां देवभूति का विवाह ऋषि कर्दम जी से हुआ उन्ही ऋषि कर्दम ऋषि और माता देवहूति के यहां नौ कन्याएं हुई फिर माता देवहूति ने भगवान की तपस्या की और भगवान से वर मांगा मुझे पुत्र की प्राप्ति हो तब भगवान ने उन्हें आशीर्वाद दिया की मैं स्वयं आपका पुत्र के रूप मैं अवतार लूंगा जिसके बाद ऋषि दंपति के यहां भगवान कपिल मुनि का जन्म हुआ और ये वही केलधार है जिसका वर्णन पुराणों मैं है जहा मकर सक्रांति के दिन मेला लगता है धार्मिक मान्यताओं के अनुसार यह मेला 500 सालो से लग रहा है और 2012 से वहा हर साल भागवत कथा का आयोजन और यज्ञ हो रहा है जो 7 जनवरी से मकर सक्रांति तक चलता है सातों दिन भंडारा होता है जिसमे रोज 20000 हजार तक लोग भोजन प्रसादी पाते है इसका श्री भागवत आचार्य स्वामी केशवाचार्य जी को जाता है उन्ही के पिता श्री ने यज्ञ का संकल्प लिया था जिसको पूर्ण करने का काम उनके पुत्र ने किया उन्ही महाराज जी के शुभ हाथो से कपिल का केलधार पुस्तक का विमोचन हुआ साथ मैं कोलारस विधायक राजकुमारी महेंद्र सिंह यादव केलधर पंचायत के सरपंच श्री रामकृष्ण यादव भागवत आचार्य स्वामी केशवाचार्य जी मंदिर के पुजारी श्री गोविंद भारती कोलारस क्षेत्र के प्रसिद्ध डॉक्टर श्री कैलाश शर्मा पुस्तक लेखक ब्रजेंद धाकड़ एडवोकेट और अरविंद शर्मा एव सम्मानित जन शिशुपाल यादव और सुखवीर यादव मौजूद थे

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म