कैलधार में संगीतमय श्रीमद् भागवत ज्ञान महायज्ञ का भव्य आयोजन 6 से 14 जनवरी तक - Kolaras


कोलारस - “सप्तम वार्षिक महा महोत्सव" मकर संक्रान्ति के पावन पर्व पर नवकुण्डीय श्री लक्ष्मी महायज्ञ के सहित वैकुण्ठ श्री श्री 1008 श्री त्रिदण्डी त्वामी नृसिंहाचार्य जी महाराज संगीतमय श्रीमद् भागवत ज्ञान महायज्ञ का भव्य आयोजन कार्यक्रम पौष वदी 10 शनिवार दिनांक 6 जनवरी 2024, विशाल कलश यात्रा एवं पंचाग पूजन पौष वदी 11 रविवार दिनांक 7 जनवरी 2024, पूजन पाठ, हवन एवं कथा प्रारंभ पौष सुदी 3 रविवार दिनांक 14 जनवरी 2024, हवन पूर्णाहुति एवं प्रसाद वितरण कथा समय- दोप. 12 बजे से सायं 4 बजे तक व्यास जी श्री श्री 1008 स्वामी श्री केशवाचार्य जी महाराज महंत श्री गोपाल जी का मंदिर रंग जी का पूर्व द्वार श्री धाम वृन्दावन जिला मथुरा (उ.प्र.) मोबा. 9425489641, 7000352336 सभी भक्तजनों से नम्म्र निवेदन है कि मंगलमय कार्यक्रम में तन-मन-धन से सहयोग कर अपने जीवन को सफल बनाये।

संगीतमय श्रीमद् भागवत का वाचन स्वामी श्री केशवा चार्य जी महाराज श्री धाम वृंदावन के श्री मुखारविंद से उक्त सौजन्य से - समस्त क्षेत्रवासी एवं भक्तगण कपिलमुनि आश्रम कैलधार मुख्य यजमान- श्री देवेन्द्रसिंह यादव (वड़ैरा) श्री बलवीरसिंह यादव ((टुड़यावद) श्री विष्णु ओझा (कांठी) श्री लालाराम यादव (कुल्हाड़ी) श्री फूलसिंह धाकड़ (पायगा) श्री रामवीर सिंह यादव (सरपंच वड़ैरा) श्री राकेश धाकड़ (नारायणपुरा) श्री गजेन्द्र सिंह यादव (वड़ैरा) श्री कृष्णभानसिंह यादव सरपंच (कराहल वाले) नोट- ग्राम कुल्हाड़ी, ए. बी. रोड से पश्चिम दिशा में 8 कि.मी. की दूरी पर स्थित है।

कार्यक्रम स्थल- कैलधार (कपिलमुनि आश्रम) पर. कोलारस जिला शिवपुरी (म.प्र.)

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म